Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अनंत चतुर्दशी की झांकियों से जगमगाया उज्जैन

उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अनंत चतुर्दशी पर शुक्रवार रात झिलमिल झांकियों से शहर की सड़कें रोशन हो गई। कोराेना काल के कारण दो साल बाद निकाली गई झांकियों को देखने के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। आइये हम भी करते हैं अद्भुत झाकियों के दर्शन।

कोरोंना काल के दो साल बाद अनंत चतुर्दशी पर भव्य चल समारोह निकला गया। देर रात तक झिलमिल झांकियों का करवा चलता रहा। चल समारोह में फ्रीगंज, बुधवारियां, लकडगंज, मालीपुरा, महाकाल, रामी नगर सहित शहर के कई पंडालों में विराजे गणपति बप्पा की मूर्तियां झकियो के साथ शामिल हुई।

श्री चिंताहर गणेश मंदिर रामीनगर की झांकी में फूलों से शृंगारित गणेश प्रतिमा निकाली गई। रात 12 बजे चामुंडा माता चौराहा पर नगर निगम की तीन झांकियां पहुंची। इसमें जालंधर वध, स्वच्छता से कोरोना पर विजय व गणेश प्रतिमा की झांकी शामिल थी। जुलूस में कई संस्था ने अखाड़े का प्रदर्शन किया। उज्जैन के प्रमुख मार्गो से होता हवा जुलूस सुबह सोलह सागर पहुंचा यहां पर जुलूस का समापन किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट