Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ujjain: 18 लाख दीयों से जगमग हुए क्षिप्रा के घाट, अवंतिका नगरी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, देखें Video

महाशिवरात्रि पर महाकाल की नगरी लाखों दीयों से जगमगा उठी। उज्जैन में महाशिवरात्रि पर उज्जैन में दीपावली जैसा नजारा दिखा। यहां शाम को ‘शिव ज्योति अर्पणम्’ के तहत शिप्रा नदी के तट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सीएम शिवराज को सर्टिफिकेट सौंपा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ दीये जलाने की शुरुआत की। इसके बाद सभी वॉलंटियर्स ने दीप जलाना शुरू कर दिया। टारगेट 21 लाख दीयों का था।

ये नजारा जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया। बता दें कि उज्जैन ने अयोध्या के 15 लाख दीपोत्सव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सीएम शिवराज को रिकार्ड बनने पर सर्टिफिकेट सौंप दिया। सीएम ने उज्जैन की जनता नेताओ और अधिकारियों को बधाई दी। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पत्नी साधना के साथ पहुंचे थे। शाम को जैसे ही हूटर बजा वैसे ही मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ दीपक प्रजव्लित किए। एक साथ लाखो दीप घाटों पर जगमनाने लगे। वल्ड रिकार्ड के लिए दीयों की गिनती हो गई। इस दौरान घाट पर बिजली बंद कर दी गई थी। जिससे दीयों की रोशनी साफ देखी गई। कार्यक्रम के दौरान लाइट एंड साउंड पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।

22 हजार वॉलंटियर्स ने 10 मिनट में इस कारनामे को कर दिखाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से कार्यक्रम सफल हुआ है। विक्रम उत्सव का आगाज भी आज से हुआ है एक महीने तक विक्रम उत्सव मनाया जाएगा। 22 हजार वॉलंटियर्स ने 10 मिनट में इस कारनामे को कर दिखाया। अवंतिका नगरी यानी उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। पूरा कार्यक्रम डेढ़ महीने तैयारी के बाद किया गया था। तीन अलग-अलग शहरों से दीपक मंगवाए गए थे। दीप प्रज्जवलन के बाद 3R रिड्यूज, रिसाइकिल, और रीयूज टेक्नीक के माध्यम से इसका निपटारा किया जाएगा। रात 10 बजे के बाद घाटों पर सफाई का काम भी शुरू हो गया। पूरा कार्यक्रम जीरो वेस्ट पर किया गया। दीप प्रज्जवलन के बाद बचे हुए तेल को गोशाला में उपयोग किया जाएगा। रुई को नगर निगम की कपड़ा बनाने वाली यूनिट में उपयोग में लाएंगे और दीपक से कलाकृति बनाई जाएगी। घाटों की सफाई करके वेस्ट का प्रबंधन कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट