Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल भक्तों को लूटने वाले इंदौर के तीन लुटेरों को उज्जैन क्राइम ब्रांच ने धरा

महाकाल भक्तों को लूटने वाले इंदौर के तीन लुटेरों को उज्जैन क्राइम ब्रांच ने धरा

पुलिस को देख भागने में हुए घायल, पुलिस ने कराई मरहम-पट्टी


उज्जैन। दो दिन पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए दिल्ली और विदिशा के परिवारों को लूटने वाले इंदौर के तीन बदमाशों को उज्जैन क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । इनके नाम तौफिक, आरिफ और अहसान हैं।

उज्जैन में इंदौर गेट स्थित होटल कलश में शनिवार रात यात्रियों के साथ लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इन लोगों ने देसी कट्टे और चाकू का डर बताकर होटल में ठहरे यात्रियों से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली थी। पुलिस को देखकर तीनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन गिर गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बाद में पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल ले जाकर मरहम-पट्टी कराई।

लूट का सामान नहीं मिला

महाकाल थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बुधवार को बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि धरमबड़ला के पास कुछ लोग काली गाड़ी को धक्का लगा रहे हैं। वह लोग होटल कलश में हुई लूट के आरोपियों जैसे दिख रहे थे।

पुलिस टीम तुरंत धरमबड़ला पहुंची तो यह लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे। हालांकि, सड़क खराब थी, जिससे वह गिर गए और पुलिस ने पकड़ लिया। घायल होने की वजह से उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम आरिफ, तौफिक और एहसान हैं। इनके पास लूट का सामान नहीं मिला है। उन्होंने माल किसी अन्य साथी को दिया है, उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट