Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ujjain Car Race : 2 कारों ने लगाई दिल देहला देने वाली रेस , दोनों कारों के उड़े परखच्चे, देखे Video

Ujjain Car Race : 2 कारों ने लगाई दिल देहला देने वाली रेस , दोनों कारों के उड़े परखच्चे, देखे

Ujjain Car Race : रविवार सुबह शहर के बीच गंभीर हादसा हो गया। तेज गति से चल रही दो कार आपस में टकरा गई। एक जनरल स्टोर्स में जा भिड़ी तो दूसरी शहीद पार्क की दीवार से टकरा गई। रविवार सुबह फ्रीगंज सराय (घासमंडी चौराहा) से शहीद पार्क की ओर तेज गति से आ रही दो कारें आपस में टकरा गई। इनमें से एक कार शहीद पार्क की बाउंड्रीवॉल में जा घुसी, जबकि दूसरी कार इससे लगभग 40 फीट दूर जनरल स्टोर चंदनानी ब्रदर्स के शटर से टकरा गई। घटना रविवार सुबह 7:45 बजे के लगभग की है।

Ujjain Car Race: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई काले रंग की फाच्र्यूनर कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 0008 तथा लाल रंग की पोलो जीटी कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 9669 घासमंडी से शहीद पार्क की ओर जाते हुए अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा गई। इसमें पोलो जीटी कार शहीद पार्क की बाउंड्री वॉल से टकरा गई। इससे कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। बाउंड्रीवाल में लगे ईंट और पत्थर सड़क तथा पार्क के दोनों ओर 15 से 20 फीट दूरी तक जा गिरे प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि दोनों कार चालक वाहन टकराते ही उतरकर भाग निकले।

Ujjain Car Race : टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के सेफ्टी बैलून खुल गए थे। संभवत: इसी के चलते दोनों चालकों की जान बची। इधर परिवहन विभाग की वेबसाइट के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई फाच्र्यूनर कार जया केशवानी पति नारायण दास केसवानी निवासी 1, कमला नेहरू मार्ग फ्रीगंज उज्जैन के नाम रजिस्टर्ड है, जबकि पोलो जीटी कार अनीता पति बाबूलाल चौहान निवासी प्रगति नगर सांवेर रोड, नानाखेड़ा के नाम दर्ज है। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना था कि रविवार अवकाश के चलते सुबह क्षेत्र में दुकानें बंद थी और भीड़ भी नहीं थी। अन्यथा इस लापरवाही की कार रेसिंग में कई लोगों की जान जा सकती थी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट