Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कश्मीर में देर रात हुए एनकाउंटर में 2 दशहतगर्द ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान इन आतंकियों को ढेर कर दिया।

कुलगाम में हुई मुठभेड़

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आतंकी ढेर हो गए। सुरक्षा बल मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की कोशिश कर रहे हैं। एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया था। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया और जवाबी कार्रवाई शुरू की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

फ़िरोज़ अहमद डार हुआ ढेर

इससे पहले सुरक्षाबलों ने पुलवामा में एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को मार गिराया था। ए श्रेणी के आतंकी फ़िरोज़ अहमद डार 2018 में शोपियां के ज़ैनपोरा में हुए हमले सहित कई आतंकी अपराधों में लिप्त था। इस वारदात में चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। आतंकी डार ने 2019 में एक लड़की इशरत मुनीर की हत्या भी की थी। वह 2017 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट