Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अग्निवीरों के लिए वाराणसी से चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

अग्निवीर भर्ती को लेकर रेलवे ने भी तैयारी कर ली है। अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे वाराणसी सिटी से सहजनवा के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी। ये स्पेशल ट्रेनें 15 नवंबर यानी आज से चलेंगी। सीपीआरओ के अनुसार वाराणसी सिटी-सहजनवा वाराणसी स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर से 20 नवंबर तक और सहजनवा-वाराणसी सिटी स्पेशल 16 से 21 नवंबर तक चलेंगी।

In agniveer scheme government took big decision for soldiers who will serve  SMI | Agniveer Scheme: सरकार ने अग्निवीरों के लिए लिया बड़ा फैसला; ड्यूटी  के साथ मिल जाएगी डिग्री | Hindi

सीपीआरओ ने बताया कि ट्रैन वाराणसी सिटी से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और 12 बजे सहजनवा पहुंचेगी। वहीं सहजनवा से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ जनरल कोच हैं। दूसरी स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और भोर में 3 बजे सहजनवा पहुंचेगी। वहीं सहजनवा से सुबह 4 बजे प्रस्थान करेंगी और दिन में 11 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

ये ट्रेनें वाराणसी सिटी से चलकर सारनाथ, औंड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, बेलथरा रोड, लाररोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार, चौरी-चौरा और गोरखपुर रुकेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट