Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खरगोन में नेशनल फुटबॉल प्लेयर ने किया आत्मदाह, धार में सड़क हादसे में नेशनल शूटर की मौत

खरगोन। खरगोन में नेशनल फुटबॉल प्लेयर भावना धनगर ने आत्मदाह कर लिया। उसने शहर से 4 किलोमीटर दूर डाबरिया फालिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इसके बाद खुद को आग लगा ली। उसकी मौत हो गई है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें अपनी मर्जी से खुदकुशी की बात लिखी है। घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल भी मिली है।

स्कूल में थी स्पोर्ट्स टीचर

भावना (25) खरगोन में ही निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थी। घटना से पहले सोशल मीडिया स्टेटस पर जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी। उसने बुधवार रात शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने से पहले सहेली से मोबाइल पर भी बात की। उसने सुसाइड करने की बात कही। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस उसे रातभर तलाशती रही। भावना का शव गुरुवार सुबह एक खेत में पड़ा मिला। जैतापुर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

इंदौर के नेशनल शूटर नमन पालीवाल की मौत

इंदौर के राष्ट्रीय शूटर नमन पालीवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ एक महिला खिलाड़ी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि धार के पास उनकी तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाडर से टकराकर पलट गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नमन पालीवाल और एक महिला खिलाड़ी जयपुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान धार के पास फोरलेन पर गाड़ी बेकाबू होकर टकरा गई और करीब 5 से 6 मीटर जाकर पलटी खा गई। राष्ट्रीय खिलाड़ी नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला खिलाड़ी घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट