Mradhubhashi
Search
Close this search box.

100 रुपए ना देने पर दो बदमाशों ने पान दुकान संचालक को उतारा मौत के घाट

इंदौर। इंदौर के रामचंद्र नगर चौराहे से लगे VIP रोड पर रविवार रात दो बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। यहां पान की दुकान चलाने वाले युवक से 100 रुपए मांगे। नहीं देने पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। आरोपी चचेरे भाई हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने बचाने आए युवक की भी पिटाई की। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, पिंटू दुबे रामचंद्र नगर में VIP रोड पर पान की दुकान चलाता था। वह रामचंद्र नगर चौराहे पर ही रहता था। रात करीब 8 बजे एरोड्रम इलाके के 2 बदमाश नशे में धुत होकर पहुंचे। आरोपियों ने उससे 100 रुपए मांगे। पिंटू ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने पिंटू को दुकान से बाहर निकालकर पहले गाली-गलौज की, फिर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे से दुकान में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान युवक बंटी बचाने आया। आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को गीताजंलि अस्पताल भिजवाया, जहां पिंटू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस कों प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नशे को लेकर इलाके में रंगदारी करते हैं। पहले भी पिंटू से उनका विवाद हुआ था। आरोपियों ने यहां कुछ महिलाओं के साथ भी मारपीट की थी। वहीं, वाहनों के कांच फोड़ दिए थ

आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने रॉड से सड़क चलते कई वाहन चालकों को भी निशाना बनाया। इसके साथ ही उन्होंने इलाके में खड़ी कारों के कांच भी फोड़ दिए। CSP जयंत राठौर के मुताबिक, आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका चचेरा भाई फरार है। दोनों रुक्मिणी नगर के रहने वाले हैं।

पहले भी हुई थी मारपीट

पिंटू की दुकान के पास विजय सोलंकी भी चप्पल की दुकान चलाता है। उसने बताया, शनिवार को भी आरोपियों ने नशे की हालत में सिगरेट ली थी। सिगरेट के 80 रुपए मांगने पर आरोपियों ने पिंटू की पिटाई कर दी थी। इसके बाद आरोपी रविवार को फिर से पहुंचे थे। शराब पीने के लिये रुपए मांगे। विजय के मुताबिक तीनों आरोपी मरीमाता चौराहे से लोगों से मारपीट करते आ रहे थे। उन्होंने विजय की दुकान पर खड़े लोगों पर भी हमला किया था ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट