Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के दो गुटों ने थाने में किया जमकर हंगामा

थाने में हंगामा

गुना. पुलिस की अपराध डायरी में समय-समय पर अपनी आमद दर्ज कराने वाले दो युवकों ने अपने साथियों के साथ गुना के कैंट पुलिस थाने में जमकर हंगामा किया। इस दौरान एक एसआई से अभद्रता की गई और एक-दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर उत्पात मचाया गया।

गुना के गुलाबगंज इलाके में मंजीत रघुवंशी और विकास पाटिल नामक दो युवकों और उनके साथियों के बीच विवाद हो गया था। विवाद धीरे-धीरे मारपीट तक पहुंच गया। दोनों ही युवक एक-दूसरे पर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का आरोप लगा रहे थे। हंगामे की खबर मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही युवकों और उनके साथियों को थाने ले आई। पुलिस के सामने विवाद करने वाले दोनों ही युवकों पर कई मामले दर्ज हैं।

जब इन्हें थाने में लाया गया तो इनके साथी यहां हंगामा करने लगे। मनमाफिक कार्रवाई का दबाव बनाते हुए पुलिस अधिकारियों से भिडने की नौबत आ गई। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने भी सख्ती बरती और कैंट टीआई अवनीत शर्मा ने सख्त लहजे में समझाया कि अगर थाने में उत्पात किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। कुछ युवकों को कैंट थाना परिसर से बाहर भी खदेड़ा गया।

पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत दर्ज की। आपराधिक प्रवृत्ति के होने की वजह से पुलिस दोनों ही पक्षों के खिलाफ प्रतिबंधित कार्रवाई भी प्रस्तावित कर रही है। ताकि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनी रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट