पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर जल्द स्थिति पर काबू पा लिया।
/////

दो पक्षों में विवाद के बाद इंदौर की इस कॉलोनी में जमकर हुआ पथराव, भारी पुलिस बल ने ऐसे पाया काबू

इंदौर: इंदौर के थाना सदर बाजार के अंतर्गत हरिजन कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग लहूलुहान हो गए हैं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुराने विवाद को लेकर हुआ विवाद

सदर बाजार के अंतर्गत हरिजन कॉलोनी में दो पक्षों में विवाद होने के बाद जमकर पथराव हुआ। पत्थरबाजी में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए । झड़प में कई लोग घायल हो गए जिसके बाद पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए आनन-फानन में कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुलाना पड़ा। इसके बाद कुछ ही समय में हरिजन कॉलोनी इलाका छावनी में तब्दील हो गया। माहौल को बिगड़ता देख घटनास्थल पर एसपी ,सीएसपी समेत कई थानों का पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर जल्द स्थिति पर काबू पा लिया।

पहले भी हो चुका है झगड़ा

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आंशिक धाराओं में मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए आरोपियों को छोड़ दिया था। वही पुलिस अभिरक्षा से छूटने के बाद आरोपी ने अपने कई समर्थकों के साथ दूसरे पक्ष पर जमकर पत्थरबाजी की जिसके बाद दूसरी तरफ से भी पत्थरबाजी होने लगी ,कुछ ही समय में घटनास्थल के हालात नाजुक हो गए और आनन-फानन में कई थानों की पुलिस बल को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा । इस मामले पर बोलते हुए एएसपी प्रशांत चौबे ने कहा कि कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी हुई है और आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।