Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में दो दिवसीय विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

रतलाम। रतलाम में 13 व 14 जनवरी को आर.ई.सी. हेदराबाद के तत्वाधान में आयोजित विद्युत् कर्मियों का सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. रतलाम के पॉवर हाउस परिसर में स्थित श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित किया गया, जिसमें विद्युत् मंडल रतलाम के अधीक्षण यंत्री सुरेशचन्द्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्युत् सुरक्षा के महत्व को समझाया ।

वर्मा ने सभी तकनीकी कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक लाइन पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया साथ ही विद्युत उपकरणों, आम नागरिकों सहित खुद की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दीl शहर कार्यपालन यंत्री वी.पी. सिंह द्वारा सुरक्षा उपकरणों कि उपयोगिता समझाते हुए शांत एवं स्थिर दिमाग से लाइन पर कार्य करने की समझाइश दी साथ ही विभिन्न वाल्ट की लाइनों के प्रति आम नागरिको को जागरूक करने का भी निवेदन किया । कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित डॉ. के.एस. राठौर द्वारा विद्युत दुर्घटना होने पर किस तरह प्राथमिक उपचार किया जाना चाहिए के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताई एवं होम गार्ड के प्लाटून कमांडर बद्री मंडलोई एवं एस.डी.आर.एफ. की टीम में आपदा प्रंबधन के महत्वपूर्ण विषय के बारे में प्रशिक्षण दिया।

परीक्षण सहायक कन्हैयालाल मालवीय ने ग्रीड से परमिट लेने और सावधानी पूर्वक परमिट निरस्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशिक्षण में तकनीकी प्रशिक्षक के रूप में सहायक यंत्री कल्पेश औदिच्य, वी. बी. मरकाम एवं कनिष्ठ यंत्रीअर्पित सक्सेना उपस्थित थे। सहायक यंत्री एम.के. जैन ने विद्युत् लाइनों पर कार्य करते समय रखी जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला । प्रशिक्षण कार्यक्रम में रतलाम जिले के विभिन्न कार्यालयों के 25 लाइन कर्मचारियों को प्रशिक्षण उपरांत टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर समस्त लाइन कर्मचारियों को लाइन पर सावधानी पूर्वक काम करने हेतु दिशा निर्देश भी जारी किये गये। कार्यक्रम का संचालन आदित्य श्रोत्रिय ने किया, आभार सहायक प्रबंधक गौरी शंकर प्रसाद साकेत ने व्यक्त किया ।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट