Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दो भाईयों ने मिलकर ठगे 60 करोड़ रुपये, ढूंढने वालों को मिलेंगे 50 लाख रुपये

उज्जैन। उज्जैन में अनलॉक के बाद ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें आंजना समाज के दो भाईयों ने मिलकर समाज के सैकड़ों लोगों को दुगने रुपये करने का झांसा देकर 60 करोड़ से अधिक की चपत लगा दी और ठगने के बाद एक भाई अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया ।

उज्जैन के नानाखेड़ा थाने में ठगी का एक ऐसा मामला आया जिसमें दो भाइयों ने मिलकर करोड़ों की धोकाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया । दो भाइयों ने आंजना समाज के हजारों लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ा और कम समय में दुगने रुपये करने का लालच देकर समाज के लोगों को झांसे में ले लिया ,जिसके बाद एक शिकायतकर्ता पुलिस के पास पहुंचा और उसने बताया कि मेरे साथ 65 लाख की ठगी हुई है ,वही समाज के लोगों के साथ 60 करोड़ से अधिक की ठगी हुई हैं । ठगी का शिकार हुए सख्स ने समाज के युवा संगठन की तरफ से ठग की जानकारी देकर गिरफ्तार करवाने वाले को 50 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की है।

शिकायतकर्ता मनीष आंजना ने बताया कि दो भाइयों द्वारा बीते कुछ समय से व्यापारी क्रेडिट कार्ड के नाम से एक स्किम चलाई जा रही थी। उन भाइयों ने अंजाना समाज के सदस्यों को 1 लाख रुपये इन्वेस्ट करने पर 20 हजार रुपये हफ्ते देने की बात कही थी ,जिसके बहकावे में आकर समाज के कई लोगों ने उन दोनों भाइयों को लाखों रुपये दे दिए और वह रुपये लेकर फरार हो गए । आरोपियों ने 55 से 60 गावों के साथ ठगी की है। 9 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के समाज के लोगों के पास बैंक ट्रांजेक्शन की डिटेल्स भी है ।

जांच अधिकारी तरुण कुरील का कहना है कि मनीषा आंजना द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है कि उनके साथ और उनकी समाज के अन्य लोगों के साथ दो युवक करोड़ों की ठगी कर भाग निकले । पुलिस शिकायत के बाद जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुटी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट