चंदननगर में दो सगे भाईयों की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

चंदननगर में दो सगे भाईयों की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

हमले में मृतकों की माँ खुर्शीद बी घायल हो गई।

इंदौर: शहर के चंदननगर इलाके में अलसुबह दो भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नईम और छोटू नामक शख्‍स की यहां हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्‍या जमीन के विवाद में हुई है। पुलिस के अनुसार चंदननगर की गरीब नवाज कालोनी में वारदात हुई। इसमें 70 साल की महिला खुर्शीद बी गम्भीर घायल हो गई। घटना सुबह पांच बजे हुई।पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।

इंदौर अनलॉक होतो ही अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए है और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र की गरीब नवाज कालोनी का है जहाँ पर अलसुबह बदमाशों ने जमीन के विवाद में हमला कर दो भाइयों नईम ओर छोटू की हत्या कर दी। वही हमले में मृतकों की माँ खुर्शीद बी घायल हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन करता था और आरोपी मृतक के पड़ोस में ही रहते है। कल भी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों परिवारो का विवाद हुआ जिनमे दोनो ही पक्षों की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी,वही आरोपियों ने अलसुबह 15 से 20 लोगो के साथ हमला कर दिया जिसमें नईम और छोटू की मौत हो गई वही उनकी माँ खुर्शीद बी घायल हो गई, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है कि आरोपी आपराधिक प्रवत्ति है और कॉलोनी में आए दिन विवाद करते है फिलहाल घटना के बाद से की आरोपी फरार है जिनकी पुकिस तलाश कर रही है।