Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Twitter: ट्विटर और मोदी सरकार के बीच इस वजह से बढ़ रही है तकरार, पुराना है विवादों से नाता

Twitter: ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच तनातनी का दौर जारी है। सरकार चाहती है कि ट्विटर नियम-कायदों का पालन करे और देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त, आपत्तिजनक अकाउंटस को लेकर सतर्कता बरतें, लेकिन ट्विटर इस मामले में अलग दलील रख रहा है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से लेकर दूसरे तर्क रखकर अपनी बातों पर कायम रहना चाहता है, लेकिन केंद्र और ट्विटर के बीच पहली बार तनातनी नहीं हुई है। इससे पहले भी कुछ मौके पर सरकार और ट्विटर के बीच रिश्तों में खटास आ चुकी है।

लाल किला हिंसा पर दिए थे निर्देश

किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस पर जब किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और रैली में हिंसा करते हुए लाल किले पर उपद्रवियों ने तिरंगे की जगह धार्मिक ध्वज फहरा दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए ट्विटर को 1100 अकाउंट ब्लॉक करने और कई विवादित हैशटैग हटाने के निर्देश दिए थे। सरकार का दावा था कि इनमें से ज्यादातर अकाउंट खालिस्तान समर्थकों के हैं, जो किसान आंदोलन की आड़ में दुष्प्रचार कर रहे हैं।

कांग्रेस टूलकिट विवाद

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के दौरान जब लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे थे उस वक्त केंद्र सरकार की सोशल मीडिया पर काफी निंदा हो रही थ। इसी बीच भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने चार-चार पन्नों की दो डाक्यूमेंट के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किए थे और यह दावा किया था कि ये कांग्रेस का टूलकिट है. इनमें से एक डॉक्यूमेंट कोरोना से तो दूसरा सेंट्रल विस्टा से जुड़ा था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अपने लोगों के जरिए सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को बदनाम कर रही है. बीजेपी के कई नेताओं ने पात्रा के ट्वीट को #CongressToolkitExposed हैशटैग के साथ शेयर किया था। इनमें कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे।

ट्विटर के ऑफिस पहुंच चुकी है पुलिस

कांग्रेस नेताओं ने भी तुरंत एक्शन लिया और ट्विटर से इसकी शिकायत की कि भाजपा नेता फर्जी दस्तावेज शेयर कर रहे हैं। ट्विटर ने इस पर कार्रवाई करते हुए पात्रा के पोस्ट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का टैग दे दिया। भाजपा ने इस पर नाराजगी जताई और ट्विटर से टैग हटाने को कहा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर से कांग्रेस टूलकिट मैनिपुलेटेड मामले में जवाब-तलब करते हुए इस मामले से संबंधित सभा जानकारी दिल्ली पुलिस के साथ साझा करने को कहा। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ट्विटर के गुरुग्राम और लाडोसराय के दफ्तर भी गई और ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर (इंडिया) को मामले में नोटिस थमाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट