Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ट्विटर ने 200 कर्मचारियों को निकाला, 7,500 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को निकाल चुके हैं

ट्विटर ने शनिवार रात करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया। ये ट्विटर की करीब 2,000 एम्प्लॉई की वर्कफोर्स का 10% है। एलन मस्क, ने अक्टूबर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से लगभग 7,500 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को निकाल चुके हैं।

Twitter office design | Office Snapshots

न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इस छंटनी में मशीन लर्निंग और साइट रिलायबिलिटी पर काम करने वाले प्रोडक्ट मैनेजर्स, डेटा साइंटिस्ट और इंजीनियर प्रभावित हुए है। कंपनी ने ऐसे कर्मचारियों को भी निकाला है जो किसी न किसी स्टार्टअप के फाउंडर रहे हैं, जिसका अधिग्रहण ट्विटर ने किया था। कंपनियों के अधिग्रहण के कारण इन कर्मचारियों के पैकेज भी काफी ज्यादा थे।

Twitter opens the doors to their new Toronto office

गौर करने वाली बात है कि एलन मस्क के जनवरी 2023 में किए गए ट्वीट के मुताबिक, फिलहाल माइक्रोब्लॉगिंग साइट में करीब 2,300 एक्टिव कर्मचारी हैं। इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी ने बड़ी संख्या में नौकरियों में छंटनी की थी। मस्क ने कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए करीब 3,700 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया था। बता दें कि मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की डील में दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी को खरीदा है।

नवंबर में मस्क ने कहा था कि कंपनी के रेवेन्यू में बड़ी गिरावट हुई है क्योंकि कॉन्टेन्ट मॉडरेशन के बीच विज्ञापनदाताओं ने अपने हाथ खींचने शुरू किए हैं। गौर करने वाली बात है कि ट्विटर ने विज्ञापनों से आने वाले रेवेन्य को हाल ही में कुछ कॉन्टेन्ट क्रिएयर के साथ शेयर करना शुरू किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट