Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Twitter ने ब्लू सब्सक्रिप्शन पर लगाई रोक; वजह हैरान करने वाली

ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन को फिलहाल बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विटर ने अपनी 7.99 डॉलर में दी जाने वाली की ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को रोक दिया है। ट्विटर ने अपने iOS यूजर्स के लिए यह सेवा शुरू की थी। लेकिन मैशेबल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के iOS ऐप के साइडबार में ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने के लिए जो ऑप्शन पहले उपलब्ध था, वह अब दिखाई नहीं दे रहा है।

Twitter logo and a photo of Elon Musk are displayed through magnifier in this illustration taken October 27, 2022. REUTERS/Dado Ruvic/Illustration

इसके बाद मामले को अपने हाथ में लेते हुए एलन मस्क ने ट्वीट किया कि किसी और को दर्शाने की कोशिश करने वाले किसी भी अकाउंट को तब तक के लिए बंद कर दिया जाएगा जब तक कि वे इसे एक पैरोडी अकाउंट घोषित नहीं करते। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह की परेशानियों को देखते हुई फिलहाल के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट