Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शहर अनलॉक करने के लिए तुलसीराम सिलावट ने ली अधिकारियों की बैठक

इंदौर। इंदौर शहर में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच अब सरकार द्वारा दी गई। गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शहर को अनलॉक करने की तैयारी की जा रही है। अनलॉक के दौरान कई जगह पर भीड़ और अन्य तरह की कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न हो, इसका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसी क्रम में देर रात पुलिस अधिकारियों की बैठक मंत्री तुलसी सिलावट ने ली और दिशा निर्देश दिए । वही मंत्री सिलावट ने पुलिस को पूरे समय मुस्तेदी से डियूटी करने पर धन्यवाद भी दिया ।

अनलॉक के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जल संसाधन और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा शनिवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पर बैठक ली गई । जिसमे अनलॉक के दौरान कोरोना पर नियंत्रण बनाए रखने और कोविड के नियमों का पालन कराने के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी मनीष कपूरिया, पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन और पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे ।

मंत्री सिलावट ने अधिकारियों का माना आभार

मंत्री सिलावट ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा कोरोना रोकथाम में दिए गए , उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार प्रकट भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अमले द्वारा जिस संयम ,धैर्य और आत्मविश्वास के साथ इस आपदा की घड़ी में दिन रात एक कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगदान दिया गया है, वह अतुलनीय है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट