Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंत्री कमल पटेल के सामने रखी तुलावटियों ने यह बड़ी मांग

करही बलवाड़ा के बागोद फाटे पर कृषि उपज मंडी के कर्मियों सहित व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने कृषि मंत्री कमल पटेल का खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आने पर स्वागत किया। इस दौरान तुलावटियों ने गुहार लगाई कि कि हमे तुलावटी के लिए पुनः बुलाया जाए ताकि हमारी आजीविका ठीक से चल सके।

इस बीच कृषि मंत्री कमल पटेल से तुलावटियों ने मांग को लेकर गुहार लगाई। जिसपर मंत्री पटेल ने आसवाशन देते हुए कहा कि तुम्हारी व्यवस्था करवाता हूँ,अभी तक व्यापारी किसान दोनों तुलावटी के पैसे देते थे वह बन्द करवा दिये है। मैं व्यापारियों से आपके विषय पर चर्चा करता हु। किसान हाइड्रोलिक से माल खाली करते है उसके बाद किसान तौल के पैसे और तुलावटी के पैसे देते थे। जो मेंने सबसे पहले तुलावटी के पैसे किसान द्वारा बन्द कराये। किसान मेरे लिए सर्वोपरी है।

कमल पटेल ने इस दौरान मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश डोसी से चर्चा करते हुए कहा कि तुलावटी बन्द है इन्हें आप लोग सहयोग कर शुरू करें। इस दौरान मंडी प्रभारी योगेश बर्वे, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेम डोसी, शैलेश जैन, जयसिंह चौहान, लच्छीराम नागरे आदि मौजूद रहे।

करही से मृदुभाषी के लिए सुमित कौशल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट