Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वतंत्रता दिवस पर सारंगपुर में शान से लहराया तिरंगा

सारंगपुर। स्वतंत्रता दिवस का उल्‍लास सुबह से ही पूरे सारंगपुर शहर में छाया हुआ है। सारंगपुर नगर पालिका कार्यालय, स्कूल, सरकारी कार्यालयों आदि जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही अमर शहीदों को नमन भी क‍िया गया।

नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका सीएमओ विनोद गिरजे ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सीएमओ गिरजे ने कहा कि अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी, ये दिन हमारे फ़्रीडम फाइटर्स के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल आदि वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था और आजाद भारत के सपने को साकार किया था। यह वीरों का बलिदान ही है कि हम आज आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। इसके साथ ही एसडीएम कार्यालय, पशु चिकित्सा कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, थाना प्रभारी, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय, भाजपा कार्यालय आदि जगहों पर ध्वजारोहण किया।

सारंगपुर से मृदुभाषी के लिए प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट