Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूर्व सीएम स्वर्गीय बाबूलाल गौर को दी श्रद्धांजलि

बाबूलाल गौर

भोपाल. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की आज दूसरी पुण्यतिथि हैं। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर राजधानी में उनके समर्थकों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके बंगले पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बाबूलाल गौर की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

बाबूलाल गौर को याद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वर्गीय बाबूलाल गौर मजदूर और आम जन के हितेषी रहे हैं, हमेशा गौर साहब ने ज़मीन से जुड़ के काम किया है। सीएम ने कहा कि मज़दूरी से उन्होंने अपना सफ़र शुरू किया था जो प्रदेश के मुख्य मंत्री बनने तक जारी रहा।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व सीएम स्वर्गीय बाबूलाल गौर ने जनता की खूब सेवा की है। उसको कभी हम भूला नही सकते है। भोपाल के नव निर्माण में स्वर्गीय बाबूलाल गौर की अहम भूमिका रही है, साथ ही बीजेपी पार्टी को खड़ा करने में भी प्रदेश में स्वर्गीय बाबूलाल गौर का अहम योगदान रहा है।

आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल गौर का 21 अगस्‍त 2019 को निधन हुआ था, बता दें कि वह 23 अगस्त, 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और अपनी परंपरागत गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 10 बार चुनाव जीते थे, बाबूलाल गौर के निधन से मध्‍यप्रदेश में राजनीति के एक युग की समाप्ति हो चुकी थी उनकी एक पहचान बुलडोजर मंत्री के रूप में भी थी।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट