Mradhubhashi
Search
Close this search box.

थांदला में मनाया गया आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लोकसंस्कृति का महापर्व

Tribal Multiplicity Area, celebrated in Thandla, a mahaparva of folk culture

थांदला। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लोकसंस्कृति का महापर्व थांदला नगर में मंगलवार को मनाया गया जहाँ प्रशासन के आला अधिकारी शामिल रहे , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एम एस जी गवली, तहसीलदार शक्तिसिंह जी चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोकसिंह चौहान, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, रोको टोको अभियान के तहत प्रातः 11 बजे शहर में शासन निर्देशानुसार सायरन हूटर बजाकर ग्रामीण क्षेत्र से पधारे ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क वितरण कर उन्हें समझाइश दी ।

अंचल के पहला भगोरिया होने और कोरोना प्रकोप के चलते ग्रामीणों की कम भीड़ रही। मेले में कोरोना का डर भी देखा गया। प्रशासन ने भी कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। जनजातीय मोर्चे द्वारा भगोरिया की संजय भाभर के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर ने मादल ढोल बजाकर पूरे बाजार में घूमे एवं नृत्य किया साथ ही मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय तोलसिह गणावा, अजय सेठिया अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे, इधर भगोरिए मेले में कम भीड़ होने से व्यापारियों में निराशा थी। वही नगर के अधिकांश चौराहे, गलियों में सूनापन छाया रहा। शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रशासन ने शाम होते-होते मेले में आए ग्रामीणों को वापस अपने गांव जाने की हिदायतें देना शुरू कर दी थी।

मोहम्मद शाहिद खान की रिपोर्ट,थांदला

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट