Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झाबुआ में विश्व बैंक द्वारा पोषित मध्यप्रदेश उच्च गुणवत्ता उन्नयन योजनान्तर्गत दिया प्रशिक्षण

झाबुआ। उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र.द्वारा ‘‘विश्व बैंक द्वारा पोषित ,मध्यप्रदेश उच्च गुणवत्ता उन्नयन योजनान्र्गत‘‘ ब्यूटी पार्लर ट्रेड में 15 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 02.03.2022 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य जे. सी. सिन्हा,प्रशासनिक अधिकारी प्रो. रविन्द्र सिंग ,विवेकानन्द केरियर मार्गदर्शन प्रभारी के.एस. चैहान व प्रो. सुश्री सुकली डावर की उपस्थिति में किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को ब्यूटी पार्लर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कर व्यवसाय हेतु प्रेरित करना है । प्रशिक्षण अवसर पर उपस्थित प्राचार्य महोदय श्री जे.सी.सिन्हा द्वारा छात्राओ का प्रशिक्षण प्राप्त करनें हेतु प्रेरित किया गया। प्रोफेसर श्री रविन्द्र सिंग द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण की गुणतत्ता व कार्य से होने वाली आय से अवगत कराया गया । प्रशिक्षण अवसर पर उपस्थित श्री प्रो.श्री के एस चैहान द्वारा छात्राओ को प्रशिक्षण में उपस्थित होनें व भविष्य में प्रशिक्षण से होने वाले लाभ से मार्गदर्शित किया गया । प्रो. सुकली डावर ने छात्राओं को ब्यूटी पार्लर की महत्ता से अवगत कराया । प्रशिक्षण आयोजक सेडमैप के जिला समन्वयक श्री कैलाश कर्मा द्वारा छात्राओ को प्रशिक्षण हेतु प्रेरित कर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के बाद अपनी इकाई स्थापना हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया तथा 15 दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा से अवगत कराया । प्रशिक्षण में उपस्थित छात्राओ द्वारा उत्साहित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करनें हेतु अपनी रूची दिखाई ।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट