Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दिया जा रहा प्रशिक्षण

महिला प्रशिक्षण

उज्जैन. उज्जैन में मेरी संवेदना सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष मनीषा सुराना और कोषाध्यक्ष श्रेया कटिहार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के उद्देश्य पूर्ति करने हेतु महिलाओं को आत्मनिर्भर बना कर खुद का व्यापार स्थापित कराने का बीड़ा उठाया।

संस्था अध्यक्ष मनीषा सुराना ने बताया कि मेरी संवेदना सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शांति नगर की मजदूरी करने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राखी और अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। संस्था ने उनके भविष्य को देखते हुए उन्हें यह काम सिखाया कि काम करके अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सके और आत्म निर्भर बन सके। संस्था ने कोरोना काल में भी महिलाओं को प्रदूषण मुक्त करने हेतु कपड़े की थैली और पेपर की थैली बनाना सिखाया था। सभी महिलाओं को प्रशिक्षण संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते के द्वारा दिया गया।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट