20 फीसदी तक सस्ता होगा ट्रेनों का सफर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

20 फीसदी तक सस्ता होगा ट्रेनों का सफर

20 फीसदी तक सस्ता होगा ट्रेनों का सफर

भोपाल से गुजरने वाली 30 से ज्यादा सुपर फास्ट गाड़ियों में राहत देने की तैयारी, जुलाई में नया टाइम टेबल जारी करेगा रेलवे

भोपाल। रेलवे राजधानी से गुजरने वाली कई ट्रेनों का सफर सस्ता होने वाला है। रेलवे इनका किराया 20 फीसदी तक कम करने की तैयारी में है। इनमें खासकर केरल, कर्नाटक, संपर्क क्रांति, एपी, तेलंगाना जैसी 30 से ज्यादा सुपरफास्ट ट्रेन हैं। इनके अलावा 40 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी हैं।

इस प्लान को सक्रिय करने के लिए एसी और स्लीपर कोच की बढ़ोतरी की जा सकती है। इंडियन रेलवे द्वारा जुलाई में नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा। इसमें ट्रेनों के किराए कम करने की शुरूआत भी हो जाएगी। रेल अधिकारी के मुताबिक, कुछ महीने में रेलवे ने कई ट्रेनों में स्लीपर कोच हटाकर एसी-3 और एसी-3 इकोनॉमी के कोच बढ़ाए हैं।

20 फीसदी तक सस्ता होगा ट्रेनों का सफर
20 फीसदी तक सस्ता होगा ट्रेनों का सफर

हालांकि, स्लीपर कोच के मुकाबले इनका किराया अधिक है। यात्रियों को करीब 20 फीसदी तक अधिक किराया देना पड़ रहा है। रेलवे इस किराये को स्लीपर कोच और इकोनॉमी कोच के फेयर के साथ एडजस्ट करने की योजना बना रहा है। इसके बाद यात्रियों को लाभ मिलेगा। रेलवे का जुलाई महीने में नया टाइम टेबल आते ही चुनी गई ट्रेन के स्लीपर कोच को घटाकर एसी कोच बढ़ाए जाएंगे और इसके किराए में भी 20% फीसदी तक कि छूट दी जाएगी।