Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर मे बदमाशों के हाथों में आयी ट्रैफिक व्यवस्था

इंदौर। शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस द्वारा बदमाशों पर लगाम कसने के लिए उनसे बांड भरवा रही है। इसी कड़ी में पलासिया पुलिस ने क्षेत्र के अपराधियों के बांड भरवाने के बाद उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए चौराहे पर लगाया। अब तक पूर्वी क्षेत्र में 400 से अधिक अपराधियों के बांड अलग-अलग थाना क्षेत्र में भरवाए जा चुके है।

बतादें कि पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब उनके बांड भरवाना शुरू कर दिया है। बांड भरने के बाद भी अगर अपराधी अपराध करते पाए गए तो उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में पलासिया पुलिस ने क्षेत्र के लिस्टेट अपराधियों के बांड भरवाए और उसके बाद उन्हें अपराध ना करने की शपथ दिलवाकर चौराहे पर खड़ा कर ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने में लगाया। हमेशा क्षेत्र में उत्पात करने वाले बदमाशों को ट्रफिक व्यवस्था ठीक करते देख क्षेत्र के लोग भी आश्यर्च में पड़ गए।

शहर के कई थानों पर सुबह से अपराधियों के द्वारा आमद दी जा रही है और उनसे बांड भरवाए जा रहे है, लेकिन पलासिया पुलिस ने बदमाशों को जिस तरह ट्रैफिक व्यवस्था में लगाकर सुधारने का मौका दिया है वो काबिले तारीफ है।





मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट