Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tractor Parade Live: ट्रैक्टर परेड में किसान हुए हिंसक, लाल किले पर फहराया संगठन का झंडा, देखें वीडियो

दिल्ली। दिल्ली में कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने हिंसक रूप ले लिया है। दिल्ली-एनसीआर में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे कई किसान तय रुट को छोड़कर दिल्ली में लाल किले तक पहुंच गए और वहां पर किसान संगठन का झंडा फहरा दिया है। यह वही स्थान है जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा फहलाते हैं।

लाल किले में घुसे प्रदर्शनकारी किसान

नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आज ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। किसान आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली-एनसीआर में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। ट्रैक्टर रैली को लेकर बड़ी खबर यह है कि दिल्ली-एनसीआर में किसानों और पुलिस के बीच लाठीचार्ज और झड़प हुई है। प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के लाल किला में घुस गए हैं। इस वजह से लाल किला, इंद्रप्रस्थ मेट्रो समेत कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।

कई मेट्रों स्टेशन किए गए बंद

दिल्ली के आईटीओ में भी किसान बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, वहां पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद उपद्रव कर रहे किसान पीछे हट गए। वहीं, दिल्ली के लाल किला परिसर में कुछ प्रदर्शनकारी किसान घुस गए हैं।

इसके कारण लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सामयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोर, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बंद हैं।वहीं ग्रीन लाइन की सारे मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट