///

Tractor Parade: दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की शुरू, जानिए ताजा हालात

हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Start

Tractor Parade: ट्रैक्टर परेड में हुए बवाल और लाल किले में हुई तोड़-फोड़ को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड़ में आ गई है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस अब उपद्रवियों पर शिकंजा कसने में लग गई है।

दो सौ से ज्यादा उपद्रवी लिए हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर उनको हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो सौ से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। दिल्ली के बवाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में 300 से अधिक पुलिसकर्मी हुए घायल हुए हैं। हिरासत में लिए गए लोगों पर हिंसा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप लगाए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया लाल किले का दौरा

ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह खुफिया विभाग की नाकामी का नतीजा है कि कुछ लोग लाल किले तक पहुंच गए, जबकि अभी तक किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। हमारी पार्टी और सीएम ममता बनर्जी लगातार मांग कर रहे हैं कि तीनों कृषि कानून जल्द वापस लिए जाने चाहिए। बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी लाल किले पहुंच कर तोड़-फोड़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय में कल की घटना को लेकर बैठक जारी है। इस मामले में दोपहर ढाई बजे दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी ।