Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Toyota Fortuner Price: टोयोटा ने भारतीय बाजार में एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट, जीआर स्पोर्ट (जीआर-एस) पेश किया है, जिसकी कीमत 48.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट स्टैंडर्ड 4X4 फॉर्च्यूनर लीजेंडर की तुलना में 3.8 लाख रुपये महंगी है। कंपनी ने एसयूवी के इस नए वैरिएंट को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ उतारा है। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स अपग्रेड और कुछ मैकेनिकल बदलावों भी किए गए हैं।

नई Toyota Fortuner GR-S के टॉप-एंड वैरिएंट के सस्पेंशन सेटअप को रीट्यून किया गया है। हालांकि, इसमें वही 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 3,000 – 3,400 rpm पर 201 bhp की पीक पावर और 1,600 – 2,800 rpm के बीच 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Fortuner GR Sport वैरिएंट को एक्सक्लूसिव रूप से 4WD सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट की स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में जेस्चर-कंट्रोल वाले टेलगेट, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, 7 एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं।

नई Toyota Fortuner GR Sport एसयूवी लीजेंडर पर आधारित है। फॉर्च्यूनर के रेगुलर मॉडल की तुलना में इसका लुक काफी अलग है। इसमें नए एयर डैम, जीआर बैजिंग और फ्रंट एंड पर नए फॉग लैंप क्लस्टर के साथ एक नए डिजाइन के बम्पर मिलते हैं। जबकि डार्क फिनिश के साथ इसके ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स Legender के जैसे ही दिखते हैं।

लेकिन इसमें थोड़ा नए डिजाइन के रियर बम्पर और टेललैंप्स के बीच चलने वाली बॉडी-कलर्ड ट्रिम स्ट्रिप मिलती है। नया Toyota Fortuner GR-S वैरिएंट GR लोगो वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ आती है। ब्लैग लेदर सीट्स के साथ इंटीरियर स्पोर्टियर दिखता है और रेड स्टिचिंग के साथ सुएड अपहोलस्ट्री मिलती है। हेडरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील में GR लोगो दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल में अलग-अलग ट्रिम फिनिश है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट