Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलवामा हमले में शामिल जैश का टॉप आतंकी मुठभेड़ में हुआ ढेर, आतंकी मसूद अजहर का था करीबी

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक टॉप पाकिस्तानी आतंकवादी को एक मुठभेड़ में मार गिराया।

त्राल के हंगलमर्ग में हुई मुठभेड़

अबू सैफुल्ला नाम के इस आतंकी की सुरक्षाबलों को लंबे समय से तलाश थी और वह पुलवामा हमले समेत कई आंतंकी वारदातों में शामिल था। अबू सैफुल्ला को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा त्राल के हंगलमर्ग में मार गिराया गया। इस आतंकी को अदनान, इस्माइल और लंबू के नाम से भी जाना जाता था। अबू सैफुल्ला 2017 से आतंकी गतिविधियों में शरीक था। सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया।

आतंकी मसूद अजहर का था करीबी

आतंकी अबू सैफुल्ला को आतंकी मसूद अजहर का भी काफी करीबी माना जाता था। वह पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन में रऊफ अजहर,और अम्मार का भी एक मजबूत सहयोगी था। सुरक्षाबलों के मुताबिक वह IED का विशेषज्ञ था और अफगानिस्तान भी नियमित रूप से जाता रहता था। आतंकी अबू सैफुल्ला के आतंकी संगठन तालिबान से भी करीबी संबंध थे। कश्मीर घाटी में वह जैश संगठन को फिर से स्थापित करने की कोशिशों में लगा हुआ था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट