Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कल इंदौर में बंद रहेंगे ये रास्ते, इन रास्तों से पहुंचें स्टेडियम

कल 24 जनवरी के दिन India New zealand Match है। पूरा ट्रैफिक plan जारी किया गया है। इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला चौराहे की तरफ आने वाला रास्ता सुबह 10 बजे से पूरी तरह से बंद रहेगा। लैंटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहे की ओर का रास्ता ओर हुकुमचंद घंटाघर से जंजीरवाला चौराहे आने वाला रास्ता सुबह 10 बजे से मैच खत्म होने तक पासधारी गाडिय़ों और इमरजेंसी गाडिय़ों को छोड़कर सभी गाडिय़ों के लिए बंद रहेगा।

IIM Indore Survey: Masterplan 2025 for improving Indore's bustling traffic.  - Indore Talk

एमजी रोड और रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग गाडिय़ों की एंट्री पूरी तरह वर्जित रहेगी। गीताभवन की ओर से सीधे हुकुमचंद घंटाघर की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा। मधुमिलन की ओर से रीगल होकर आ सकते हैं।

पुलिस का जनता से अनुरोध
सुबह 11 बजे से मैच खत्म होने तक पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहे वाला रास्ता, मालवा मिल से लेंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट वाला रास्ता, गीता भवन से घंटाघर जाने वाला रास्ता, मालवा मिल से जंजीरवाला जाने वाले रास्ते से बचें।

No signals, no traffic police here seems to be jam | न सिग्नल, न ट्रैफिक  पुलिस रोज यहां लगता है जाम | Patrika News

इन रास्तों से स्टेडियम पहुंचें

  1. जंजीरवाला चौराहे से हुकुमचंद घंटाघर और पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शकों की एंट्री होगी। इसके साथ लैंटर्न चौराहे की ओर से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम की तरफ आ सकते हैं।
  2. बिना पास के कोई भी गाड़ी स्टेडियम की ओर नहीं आ सकेगी। पार्किंग पास वाली गाडिय़ों की एंट्री विवेकानंद स्कूल और बॉस्केटबाल कॉम्प्लेक्स में घंटाघर की ओर से होगी।
  3. स्टेडियम के अंदर, बाहर, आईटीसी, अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाली गाडिय़ों की एंट्री लैंटर्न चौराहे/यशवंत क्लब रोड की ओर से होगी। जिन गाडिय़ों के पास नहीं हैं उनकी पार्किंग व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल, जीएसआईटीएस व पंचम की फेल में है।

पार्किंग व्यवस्था इन जगहों पर होगी
यशवंत क्लब पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाडिय़ां), अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाडिय़ां), बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाडिय़ां), विवेकानंद स्कूल पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाडिय़ां), बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग (सभी के लिए), जीएसआईटीएस कैंपस पार्किंग (सभी के लिए), पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किंग (सभी के लिए).

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट