Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कल धरती से सूरज की रहेंगी नजदीकियां

भोपाल। 2022 में हर एक अंक जोड़ी बनाता दिख रहा है तो 4 जनवरी सौर परिवार में पृथ्वी भी सूरज के समीप आकर जोड़ी बनाने जा रही है। सूर्य के चारों ओर अंडाकार पथ में परिक्रमा
करते हुये पृथ्वी साल के सबसे नजदीक बिंदु पर होगी। नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज दोपहर 12 बजकर 22 मिनिट पर दोनों के बीच यह दूरी सिमटकर 14 करोड़ 71 लाख 5 हजार 52 किमी रह जायेगी। साल में एक बार यह सूरज के सबसे पास होती है खगोलविज्ञान में इसे पेरीहिलियन कहते हैं।

सारिका ने बताया कि इसके बाद 4 जुलाई को जब ये एक दूसरे से दूर होंगे तो यह दूरी 15 करोड़ 20 लाख 98 हजार 4 सौ 55 किमी होगी, इस घटना को अफीलियन कहते हैं। इसमें रोचक बात यह है सूरज के पास रहते हुये ठंड लगती है और दूर जाते ही गर्मी लगती है, मौसम में गर्मी या ठंड का होना पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके होकर घूमने के कारण होता है। झुकाव के कारण किसी समय पृथ्वी के जिस भाग पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ रही होती है। वहां गर्मी पड़ती है और जहां किरणें तिरछी पड़ती है वहां ठंड महसूस होती है। इसके साथ ही वायु दाब, रेगिस्तान से
आने वाली हवायें आदि तापमान को प्रभावित करते हैं।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट