Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, अवनी ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ी नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। भारत की अवनी लखेरा ने इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलवाया। इसके साथ ही योगेश ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल, जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

देवेंद्र झाझरिया ने जीता रजत

टोक्यो पैरालंपिक में भारत अब तक एक गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। दो बार के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने जैवलिन थ्रो में इस बार सिल्वर मेडल जीता। सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने सिल्वर मेडल जीता। योगेश कथुनिया ने F56 डिस्कस थ्रो इवेंट में अपने छठे और आखिरी प्रयास में 44.38 मीटर थ्रो पदक जीता।

10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण

पैरालिंपिक्स में अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। अवनि और उनके पापा प्रवीण लेखरा का 2012 में जयपुर से धौलपुर जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके पापा और वह घायल हो गए थे। अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। भारत की अवनि लखेड़ा ने फाइनल में 7वें स्थान के साथ क्वॉलिफाइ किया था और कुल 621.7 अंक हासिल किए थे।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने अवनी लेखारा को उनकी स्वर्णिम उपलब्धि और देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है और ट्वीट कर कहा है कि ‘अभूतपूर्व प्रदर्शन @AvaniLekhara! आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण संभव हुआ, कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से योग्य स्वर्ण जीतने के लिए बधाई. यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट