Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Olympics: ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को मिली सफलता, मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास

Tokyo Olympics: भारत को ओलंपिक में पहला पदक मिला है। भारोत्तोलन के 49 किलोग्राम वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता है।

23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। ओलंपिक के दूसरे दिन पुरूष हॉकी के एक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। भारत की पदक की उम्मीद मीराबाई चानु का भारोत्तोलन में मुकाबला चल रहा है।

न्यूजीलैंड को 3-2 से दी मात

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर जीत से आगाज किया है। दूसरे दिन कई खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं। इसमें तीरंदाजी, निशानेबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, जूडो, रोइंग, टेबल टेनिस, टेनिस और वेटलिफ्टिंग शामिल हैं। टेबल टेनिस में भारत की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी को पहले ही राउंड में शिकस्त मिली। आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टरफाइनल में दीपिका कुमारी-प्रवीण जाधव की जोड़ी ने पदक की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

हरमनप्रीत रहे जीत के हीरो

भारतीय पुरुष हॉकी में जीत के हीरो हरमनप्रीत रहे। उन्होंने दो गोल और रूपिंदर पाल सिंह ने एक गोल किया। एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने मैच में वापसी की और गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन से मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। चौथे क्वार्टर के आखिरी तीन मिनटों में न्यूजीलैंड को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन श्रीजेश ने उसकी हर कोशिशों को नाकाम कर दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट