Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में सतीश कुमार को मिली हार

नई दिल्ली। पुरुषों के सुपर हैवी +91 किग्रा क्वार्टर फाइनल में भारत के सतीश कुमार मौजूदा विश्व और एशियाई चैंपियन उज़ेबकिस्तान के बखोदिर जलोलोव के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। कांटे की टक्कर में हर बार उज़ेबकिस्तान के बखोदिर जलोलोव उन पर भारी पड़े। तीनों ही राउंड में वो सतीश से जीते। पहले मुकाबले में एक वक्त पर ऐसा लगा जैसे सतीश उन पर हावी हो रहे हैं मगर दूसरे और तीसरे राउंड में वो डिफेंड ही करते दिखे। फिलहाल यहां से भारत की उम्मीदें समाप्त होती हैं। सतीश अब ओलिंपिक से बाहर हो गए हैं।

इससे पहले मुकाबले में सतीश कुमार जख्मी हो गए थे। आज उनका रिंग पर खेलना भी असमंजस में लग रहा था। जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ मुकाबले में सतीश की ठुड्डी और दाईं आंख पर गहरा कट लगा था। इसके बाद उन्हें 7 टांके लगाने पड़े हैं। सतीश ने इस मुकाबले में 4-1 से जीत दर्ज की थी। 7 टांके लगने के बाद भी आज वो मैदान पर उतरे। उन्होंने विश्व के नंबर एक मुक्केबाज के खिलाफ सरेंडर नहीं किया। वो लगातार लड़ते रहे। एक वक्त पर उनके उसी जगह पर पंच लगा जहां पर उनको टांके थे। वहां से भलभला के खून निकल पड़ा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट