Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वसीम रिजवी आज इस्‍लाम छोड़कर हिंदू धर्म करेंगे ग्रहण

गाजियाबाद: शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी आज इस्‍लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाएंगे। वसीम रिजवी को डासना मंदिर में पुजारी यति नरसिंहानंद गिरि‍ महाराज सनातन धर्म में दीक्षित कर उनकी घरवापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मपरिवर्तन के बाद नरसिंहानंद गिरि महराज ही उनका नाम संस्कार करेंगे।

डासना मंदिर में होगा समारोह

वसीम रिजवी के हिंदू दर्म अपनाने को लेकर डासना मंदिर में खास तैयारियां की गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत जारी कर एलान किया था कि उनके निधन के बाद उन्हें दफन करने की बजाए हिंदू रीति रिवाज से उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाए। उन्होंने अपनी खुद की हत्‍या की साजिश की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि उनका सिर कलम करने की साजिश रची जा रही है। उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि उन्‍होंने कुरान की 26 आयतों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

कुरान की आयातों को दे चुके हैं चुनौती

वसीम रिजवी ने कुरान के कथित रूप से विवादित आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी और उनके ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती भी सुखियों में रहे हैं। रूस में पढ़ाई करने के साथ उन्होंने मॉस्को व लंदन समेत कई जगहों पर काम भी किया है। वह ‘हिन्दू स्वाभिमान’ नामक संस्था भी चलाते हैं और हिन्दू युवाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए ‘धर्म सेना’ का गठन भी किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट