Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Atal Bihari Vajpayee की 98वीं जयंती आज, देश कर रहा है पूर्व प्रधानमंत्री को नमन

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है.Atal Bihari Vajpayee Jayanti:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है.

Atal Bihari Vajpayee Jayanti President Droupadi Murmu and PM Modi pay  floral tribute at Sadaiv Atal। जयंती विशेष: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी  ने सदन में सुनाया था नेहरू से जुड़ा ऐसा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके भी अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर नमन किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. अटल बिहारी वाजपेयी का नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है.

The life and times of Atal Bihari Vajpayee, former prime minister and  admired leader | Latest News India - Hindustan Times

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 98वीं जयंती है. भारतीय जनता पार्टी इसे गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाएगी. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो को ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वीडियो को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, “अटल जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है.” इस शेयर वीडियो में पीएम मोदी ने अपनी आवाज में अटल जी को श्रद्धांजलि दी है.

पीएम मोदी कहते हैं… “अटल जी एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे. किशोर अवस्था से लेकर जीवन के अंत तक शरीर ने जब तक साथ दिया वो जीए, देश के लिए, देशवासियों के लिए… उसूलों के लिए, समान मनावी के अरमानों के लिए. एक विचार के प्रति प्रतिबद्धता के कारण राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण होने के कारण शून्य में से सृष्टि का निर्माण कैसे होता है उसे करने वालों में एक महापुरुष अटल बिहारी वाजयपेयी अग्रिम पंक्ति में उनका नाम है. उनके समृद्ध और विकसित, भारत के संकल्प को दोहराते हुए मैं हम सब की ओर से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट