Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ,आईजी का जाने एक्शन प्लान

इंदौर। इंदौर संभाग में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। अब इस प्लान के मुताबिक अपराधियों को अपराध करने से पहले रोकने की तैयारी की जा रही है ।

मंगलवार को इन्दौर आईजी कार्यालय पर संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में संभाग जिलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा बढ़ते अपराध को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई। संभाग के डीआईजी ने एसपी लेवल के अधिकारियों से आईजी द्वारा जानकारी मांगी। आई जी द्वारा अधिकारियों को अपराध से निपटने के लिए किस तरह के प्रयास किए जाना है। उसको लेकर भी सभी पुलिस के आला अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए ।

आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि बैठक में पिछले 5 माह में बढ़े अपराधों पर चर्चा की गई। जिन पर विवेचना करना बाकी था, वही आईजी के मुताबिक अधिकांश मामलों में पुलिस ने अच्छा काम किया है। सोमवार को खासकर उन मुद्दों पर चर्चा की गई जो अपराधी अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय है। वही कुछ ऐसी गैंग है, जो लाखों में लूट करते हैं। इन सारे अपराधियों की एक डायरेक्टरी बनाई जा रही हैं। जिन्हे जोन स्तर पर कंपाइल किया जाएगा। जिसके बाद सभी थाने तक इनकी सॉफ्ट कॉपी पहुंचाई जाएंगी। यदि कहीं कुछ भी अपराध होता है तो पुलिस के पास इनकी डायरेक्टरी भी उपलब्ध रहेगी। जिससे अपराधियों को पकड़ने और कार्रवाई में तेजी आएगी।आईजी ने बैठक में हर बड़े मामले में संवेदनशीलता के साथ तत्परता से काम के आदेश जारी किए है। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट