Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जिस बीमारी से बचने के लिए लगवा रहे टीका,भीड़ लगा कर उसे ही दे रहे न्यौता

छतरपुर। छतरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी लापरवाही नजर आ रही है। टीकाकरण केंद्र में लोगों की भीड़ ने रजिस्ट्रेशन कर रहे कर्मचारियों को चारों तरफ से घेर लिया। वहा मौजूद सुरक्षा कर्मी लोगों की भीड़ देखते हुए कोने पर बैठे नजर आए।

बतादें कि छतरपुर जिले के ग्राम पंचायत बछौन में लोगों को वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण केंद्र में टिका लगवाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वही लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र में सुरक्षा कर्मी भी नजर आए। लेकिन सुरक्षा एक तरफ कुर्सी पर बैठे नजर आए। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन नही किया गया। वैक्सीन लगवाने से पहले रजिस्ट्रेशन होता है। लेकिन कर्मचारियों के साथ गांव के कुछ लोग भी अपने मोबाइल फोन द्वारा रजिस्ट्रेशन करते नजर आए। ऐसा होने से जो लोग घंटो लाइन पर बैठे थे उनका नंबर ही नही आ पा रहा था।

छतरपुर से मृदुभाषी के लिए सचिन रुपौलिया की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट