Mradhubhashi
Search
Close this search box.

TMKOC : शैलेष लोढ़ा के लीगल एक्शन पर खुलकर बोले शो के प्रोड्यूसर असित कुमार

TMKOC : शैलेष लोढ़ा के लीगल एक्शन पर खुलकर बोले शो के प्रोड्यूसर असित कुमार

शैलेष लोढ़ा को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़े हुए करीब 1 साल हो गया है लेकिन प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ उनका विवाद बढ़ता ही जा रहा है। शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में पैसा वापस न लौटाने के आरोप में प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ मामला दायर करवाया। अब इस मामले पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का रिएक्शन सामने आया है। शैलेष के इस कदम पर असित ने नाराजगी जाहिर की। असित ने कहा कि मुझे कुछ महीने पहले एक नोटिस मिला था और मुझे इसका कारण समझ नहीं आया। क्योंकि मैंने उनका बकाया पैसा चुकाने से कभी मन नहीं किया था।

TMKOC : शैलेष लोढ़ा के लीगल एक्शन पर खुलकर बोले शो के प्रोड्यूसर असित कुमार
TMKOC : शैलेष लोढ़ा के लीगल एक्शन पर खुलकर बोले शो के प्रोड्यूसर असित कुमार

शैलेष लोढ़ा से संपर्क करने की कोशिश की – असित मोदी

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में असित कुमार ने कहा कि हमने कई बार शैलेष लोढ़ा को ईमेल और मैसेज भेजकर उन्हें बकाया पैसे लेने के लिए बुलाया। उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की। क्योंकि, पैसे वापस लेने के लिए उन्हें कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी थी। हर जगह ऐसा ही होता है। लेकिन वो इन फॉर्मेलिटी को पूरा करने के लिए कभी तैयार नहीं हुए। प्रोडक्शन और हमारी टीम को पूरी उम्मीद थी कि शैलेश शो में वापस आएंगे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो हमें उनकी जगह सचिन श्रॉफ को कास्ट करना पड़ा।

मुझ पर निशाना साधना बंद करे शैलेष लोढ़ा- असित

असित ने आगे कहा- ‘जब आप इतने सालों तक एक साथ काम करते हैं, तो छोटी-मोटी बहसें, मतभेद होना तय है। परिवार के लोग भी तो लड़ते हैं। चूंकि वो वो बाहर जाकर काम करना चाहता थे, कवि सम्मेलनों में हिस्सा लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने शो छोड़। वो शोटिंग के लिए टाइम नहीं दे पा रहे थे। असित यही नहीं रुके उन्होंने शैलेष पर निशाना साधते हुए कहा- अपने दोहों और कविताओं के जरिए मुझ पर निशाना साधना उन्हें शोभा नहीं देता। मैं उनके इस व्यवहार से आहत हूं, क्योंकि हमारे बीच एक अच्छा रिश्ता है। मैंने कभी भी उन्हें बुरा नहीं कहा। मैनें हमेशा उन्हें सम्मान दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट