Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झाबुआ में खनिज व राजस्व विभाग की टिम ने 2 डम्पर किए जप्त

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनिज अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देशन में सहायक खनिज अधिकारी राकेश कुमार कनेरिया के नेतृत्व में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन तथा भंडारण के रोकथाम हेतु खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा जिले की राणापुर  तहसील व निकटवर्ती पारा के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों की जांच की गई।

बतादें कि कार्रवाई में जिले के सीमांत इलाकों पारा तथा राणापुर में जांच के दौरान रेत का परिवहन करते दो डंपरों की जांच की गई। वाहन क्रमांक क्रमशः MP09KC8368 और MP 11H 6111  के चालकों से खनिज के परिवहन की वैधानिक रॉयल्टी चाही गई। वाहन में खनिज परिवहन हेतु आवश्यक वैधानिक दस्तावेज न पाते हुए, वाहनों को मौके से जप्त किया गया। दोनो जप्तशुदा वाहनों को आगामी आदेश पर्यन्त चौकी प्रभारी पारा की अभिरक्षा में रखा गया है। जब्तशुदा वाहनों पर मध्य प्रदेश रेत नियम 2019 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

रतलाम मध्यप्रदेश इंडिया से अर्चित अरविन्द डाँगी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट