कलियासोत में सड़क से गुजर रहे कार चालक को दिखे, वीडियो वायरल
भोपाल। शहर के कलियासोत इलाके में एक कार चालक को सड़क किनारे बाघ के तीन शावक उछल-कूद करते नजर आए। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें बाघ के शावक सड़क किनारे खड़े हुए थे। तभी कार की हेडलाइट तीनों शावकों पर पड़ती है। इसके बाद एक शावक सड़क के दूसरी ओर चला गया, जबकि दो शावक जंगल में चले गए। एक साथ 3 शावकों देखा जाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वन विभाग के अधिकारी आलोक पाठक ने बताया कि कलियासोत इलाके में दिखे तीन शावक 123-बाघिन के बच्चे हैं। इन शावकों की जान भी खतरे में आ सकती थी। दरअसल टाइगर मूवमेंट वाले इस इलाके में अवैध निर्माण हो गए हैं। सड़क के किनारे रेस्त्रां और ढाबे खुल जाने के कारण यहां पर देर रात तक तेज रफ्तार गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रहती हैं। हालांकि वन विभाग ने देर तक वाहनों की आवाजाही से इनकार किया है। टाइगर के शावकों का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है।


डीएफओ ने निर्माण की अनुमति नहीं देने को लिखा पत्र
भोपाल एकमात्र ऐसा शहर है जहां बाघ कॉरिडोर है। जहां नगर निगम की सीमा के अंतर्गत बाघ विचरण करते हैं, लेकिन इसके बावजूद बाघों की सुरक्षा पर ना तो वन विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही नगर निगम। डीएफओ आलोक पाठक ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को पत्र लिखा है कि बाघ के मूवमेंट वाले इलाकों में निर्माण की अनुमति न दी जाए। सोमवार को समयावधि बैठक में भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने बाघ मूवमेंट इलाकों के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। एसडीओ भदौरिया ने बताया कि नाइट ट्रैफिक कंट्रोल करने और निर्माण के संबंध में नगर निगम और पुलिस को लेटर लिख चुके हैं।