Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गंगा दशहरा पर स्नान के लिए पहुंचीं तीन बहने डूबी, एक की मौत

गंगा दशहरा पर स्नान के लिए पहुंचीं तीन बहने डूबी, एक की मौत

आंवली घाट पर हुआ हादसा, परिवार के साथ रायसेन के मानपुर से आई थीं

भोपाल। बुधनी क्षेत्र के जहाजपुर में तीन युवकों के डूबने के मामले को अभी लोग भूले भी नहीं कि मंगलवार को नर्मदा नदी के आंवलीघाट पर हादसा हो गया। सीहोर जिले के आंवलीघाट पर परिवार के साथ मंगलवार को नहाने आई तीन बहनें नर्मदा नदीं में डूब गई। इनमें दो लड़कियों को गोताखोरों की टीम ने बचा लिया, जबकि एक की मौत हो गई। एक लड़की को गंभीर हालत में नर्मदापुरम रेफर किया गया है।

बुधनी के एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि गंगा दशहरा के मौके पर रायसेन जिले के मानपुर गांव से नंदकिशोर लोधी अपने परिवार के साथ स्नान करने आए थे। वे सुबह गांव से आंवलीघाट पहुंचे थे। साथ में ही उनके छोटे भाई का परिवार भी था। परिवार की तीन बच्चियां सलोनी पिता नंदकिशोर लोधी (15), सिमरन पिता नंदकिशोर लोधी (11) और सोलह वर्षीय रागिनी स्नान करने के लिए नदी में उतरीं।

गंगा दशहरा पर स्नान के लिए पहुंचीं तीन बहने डूबी, एक की मौत
गंगा दशहरा पर स्नान के लिए पहुंचीं तीन बहने डूबी, एक की मौत

डूबते देख परिजन के उड़े होश

इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चली गई और डूबने लगीं। उन्हें डूबता देखकर परिवार के लोग घबरा गए। आसपास मौजूद लोगों ने सलोनी और रागिनी को तो बचा लिया गया, लेकिन को नहीं बचाया जा सका। तीनों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से सलोनी उम्र 15 वर्ष को गंभीर हालत में नर्मदापुरम रेफर किया गया। रागिनी की हालत सामान्‍य है। मामले की सूचना मिलने के बाद रेहटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में रेहटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

24 घंटे में डूबने से मौत का दूसरा मामला

सीहोर में नर्मदा नदी में डूबने से मौत का 24 घंटे में यह दूसरा मामला है। एक दिन पहले ही सोमवार को जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जहाजपुरा गांव में माथनी गांव से नहाने आए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी।

अवैध रेत खनन बन रहे हादसों की वजह

नर्मदा नदी में अभी ज्यादा गहरा पानी नहीं है लेकिन नदी में अवैध रेत माफिया के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। रेत माफियाओं ने नदी में रेत का खनन कर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट