Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेंगलुरू में DPS समेत 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने स्टूडेंट्स को बाहर निकाला

बेंगलुरु। बेंगलुरु में ईमेल के जरिए 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बम की धमकी के बाद स्कूलों से छात्रों को निकाला गया है। बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीमें इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं। बम स्क्वॉड को रवाना कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है, वो हैं- मराठाहल्ली का डीपीएस ईस्ट, महादेवपुरा का गोपालन इंटरनैशनल स्कूल, मराठाहल्ली का ही न्यू एकैडमी स्कूल, गोविंदपुरा का इंडियन पब्लिक स्कूल और हेन्नूर का सेंट विंसेंट पॉल स्कूल। पुलिस ने स्कूलों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं. आगे जांच की जा रही है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस स्कूलों में पहुंच गई है. तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. बम स्क्वॉड ने भी मौके पर पहुंचकर काम शुरू कर दिया है। एनडीटीवी के मुताबिक, इन स्कूलों में से 4 बेंगलुरू के बाहरी इलाके में हैं। बताया जा रहा है कि बम की धमकी वाले ईमेल शुक्रवार को सुबह करीब 10.25 बजे मिले। खबरों के मुताबिक, जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उन्हें खाली कराया जा रहा है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा टीचर्स और बाकी स्टाफ को भी निकाला जा रहा है। पैरंट्स से अपने बच्चों को ले जाने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट