Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कबाड़ का काम करने वाले से धमकाकर लगवाए जय श्री राम के नारे! दोनों आरोपियों कों किया गिरफ्तार

उज्जैन। उज्जैन मोहर्रम पर उज्जैन की गीता कॉलोनी में देश विरोधी नारेबाजी के बाद प्रदेश का माहौल खराब करने वाली घटनाएं बढ़ गई हैं। अब उज्जैन में एक नया वीडियो सामने आया है। इससे विवाद बढ़ सकता है। वीडियो में कुछ युवक एक कबाड़ी वाले से जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने के दबाव बना रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एएसपी आकाश भूरिया ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि दो आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया गया है ।

दो युवकों ने धमकाकर लगवाए जय श्री राम के नारे

बतादें कि मध्यप्रदेश में एक के बाद एक साम्प्रादायिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों देश विरोधी नारों का वीडियो सामने आया था तो अब एक लाचार युवक धर्म के नाम पर रोजी रोटी कमाने से रोका गया। दरअसल उज्जैन जिले के झारडा तहसील के गांव सेकली में एक मुस्लिम शख्स से मजहब के नाम पर धमकाने और जयश्रीराम के नारे लगवाए गए। घटना की वीडिय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां पर कुछ लोगों ने उसे गांव में नहीं घुसने की धमकी दी। दो युवकों ने अब्दुल रशीद को मजहब के नाम पर धमकाया है। साथ ही उससे जयश्रीराम के नारे लगवाए। घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अलर्ट हो गई। देर रात एएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी झारडा पहुंचे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

यह है वीडियो में

कबाड़ी वाले अब्दुल रशीद निवासी महिदपुर को गांव के युवक रोक लेते हैं। उसे जबरन जय श्रीराम के नारे लगाने पर मजबूर कर रहे हैं। कबाड़ का सामान भी उसकी गाड़ी से फेंक रहे हैं। वे कबाड़ी वाले को धमका भी रहे हैं कि तूने हमारे गांव में घुसने की हिम्मत कैसे की। एसडीओपी आर के राय ने बताया कि झारड़ा पुलिस ने फरियादी अब्दुल की शिकायत पर 505 (2), 506 व 153 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना से पुलिस-प्रशासनिक महकमा भी सकते में है। सरकार भी घेरे में है। क्यों की पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आयी है जिससे मध्य प्रदेश की छवि धूमिल हुई है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट