Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिना आधार कार्ड वालों को इस तरह लगेगी वैक्सीन

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत अब जिला प्रशासन व नगर निगम सहित अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया जाएगा। जिसे वैक्सीनेशन-वी नाम दिया गया है साथ ही जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज नहीं है उन्हें भी वैक्सीनेशन का लाभ इस अभियान के तहत दिया जाएगा।

इंदौर में पिछले दिनों वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत करीबन 85% शहर वासियों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है, और अब लोगों को दूसरा डोज भी लगाया जा रहा है। इसी के साथ अब जिला प्रशासन नगर निगम सहित अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा वैक्सीनेशन (वी-नाम) से मुहिम चलाई जाएगी। इस मुहिम के तहत घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा ताकि जो व्यक्ति सेंट्ररों तक नहीं पहुंच पाए हैं। अब उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

अपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि 100% वैक्सीनेशन के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है, जिन लोगों के पास वैक्सीन लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं है उन्हें भी इस अभियान के तहत वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट