Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कतर में फुटबॉल विश्व कप देखने वाले जा सकते हैं जेल ! तंज-छोटे कपड़े पहनने पर मिलेगी सज़ा !

कतर में रविवार से फुटबॉल विश्व कप का आगाज होने वाला है। पहली बार यह टूर्नामेंट मिडिल-ईस्ट में खेला जाएगा। साथ ही पहली बार नवंबर-दिसंबर में इसका आयोजन हो रहा है। कतर ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अरबों रूपये खर्च किए हैं। उसने फैंस की सुविधाओं के लिए कई सारे इंतजाम किए हैं, लेकिन वहां के कई नियमों के कारण उसकी आलोचना हो रही है। इन नियमों को तोड़ने पर कड़ी सजा हो सकती है।

शराब छलकाने पर कई पाबंदियां

कतर में शराब प्रतिबंध है। इस कारण विश्व कप देखने वालों को बड़ा झटका लगा था। हालांकि, कतर में नियमों में छूट दी। फैंस को शराब पीने की अनुमित तो मिलेगी, लेकिन मैच के दौरान नहीं। वह मैच से तीन घंटे पहले और एक घंटे बाद तक शराब नहीं खरीद सकते हैं। नियम तोड़ने पर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

कपड़े पहनने को लेकर अलग से नियम

 विश्व कप के दौरान महिला और पुरुष दोनों के लिए कपड़ों को लेकर भी कई नियम बनाए गए हैं। महिलाएं टाइट फिटिंग कपड़े नहीं पहन सकती हैं। इसके अलावा उनके कंधे से ऊपर का हिस्सा ढका होना चाहिए। वह घुटने से ऊपर के कपड़े भी नहीं पहन सकेंगी। महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने होंगे जो उनके पैरों को पूरी तरह ढकता हो। महिलाओं के अलावा पुरुष फैंस भी घुटनों से ऊपर के कपड़े नहीं पहन सकेंगे। साथ ही वह मैच के दौरान स्टेडियम में शर्ट नहीं उतार पाएंगे।

गर्लफ्रेंड के साथ होटल रूम में नहीं मिलेगी एंट्री

कतर में गर्लफ्रेंड के साथ अगर आप जा रहे हैं तो आपको होटल रूम में एंट्री नहीं मिलेगी। वहां के होटलों में शादीशुदा जोड़ों को ही जगह दी जाएगी। कतर में शादी से पहले संबंध बनाना अपराध है।

हैय्या कार्ड के बिना नहीं चलेगा काम

फुटबॉल के महाकुंभ को देखने के लिए पहली शर्त हैय्या कार्ड है। कतर में टूर्नामेंट देखने की ये पहली शर्त है। इसके बिना वहां एंट्री नहीं मिलेगी। जिनके पास हैय्या कार्ड होगा वही स्टेडियम में मैच देखने जा सकते हैं। इस कार्ड को लेकर फैंस मैच के दिन फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लाभ उठा सकते हैं। बच्चों के लिए भी यह कार्ड जरूरी है। कार्ड के लिए फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके रहने पर वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। कार्ड को दिखाकर आप वहां 23 जनवरी 2023 तक रुक सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट