Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फिल्मों की तरह जुआरियों के अड्डे पर पहुंची यह थाना प्रभारी- कहा जैसे बैठे हो वैसे ही बैठे रहना

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बुधवार रात 7 जुआरियों को ट्रेजर टाउनशिप से फ़िल्मी अंदाज में दबोचा। पुलिस ने जुआरियों के पास से 1 लाख रुपए जब्त किए हैं। सभी जुआरी व्यापारी है। ट्रेजर टाउनशिप में रात को जुआ खेलने बैठे थे। पुलिस को जब सूचना मिली तो महिला थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में दबिश देने पहुंच गई। और जाते से ही कहा-जैसे बैठे हो वैसे ही बैठे रहना कोई भी हिलेगा नहीं यह देखकर सभी जुवारी चौक गए थे।

राजेंद्र नगरथाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया कि ट्रेजर टाउन में एक फ्लैट में दबिश दी तो मौके पर सिंधी कॉलोनी और उसके आसपास व्यापार करने वाले दौलत लखानी निवासी ट्रेजर टाउनशिप, ललित निवासी साधु वासवानी नगर, विमल पंजाबी निवासी पाश्वनाथ कॉलोनी, निर्मल, रवि ठाकुर निवासी विदुर नगर, रूपचंद माखिजा और विजय कुमार मतलानी निवासी वीरसावरकर नगर को पकड़ा। इनके पास से करीब एक लाख की नकदी और ताश के पत्ते मिले। ये सभी शराब की पार्टी भी कर रहे थे। मौके पर जैसे ही थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने दबिश दी तो सभी जुआरी चौक गए। टीआई ने कहां कि जो जहां बैठे वहीं बैठे रहो। इसके बाद कार्रवाई कर दी। ज्यादातर व्यापारी के बारे में यह जानकारी लग रही है कि ये राजनीतिक से भी जुड़ेे है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट