Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस Smartwatch ने लोगों पर चलाया अपना जादू

नई दिल्ली। Fire-Boltt Invincible ने अपनी Smartwatch को लॉन्च किया है। जैसे ही इस स्मार्टवॉच को पेश किया गया और इसके फीचर्स भी बहोत बेहतरीन है

दमदार डिस्प्ले और हेल्थ से जुड़े फीचर्स के साथ इसमें कई सारे खास फीचर्स भी शामिल हैं। आइए इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं। कुछ ही समय पहले लॉन्च हुई इस स्मार्टवॉच में वैसे तो कई सारे ऐसे फीचर हैं जो तारीफ के काबिल हैं लेकिन एक फीचर जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है, वह है इसकी मेमोरी का फीचर। इस स्मार्टवॉच में आपको 8GB का इंटर्नल स्टोरेज दिया जा रहा है जिससे आप इसमें करीब 1,500 गाने और 200 कॉन्टैक्ट्स को भी सेव कर सकते हैं।

Fire-Boltt Invincible Smartwatch 1.39-इंच के एमोलेड डिस्प्ले, 454 x 454 पिक्सल के रेसोल्यूशन, Always-on Display फीचर, 2.5D के फुल लैमिनेशन, 100 इन-बिल्ट और 200 क्लाउड-बेस्ड फेसेज और एक पतले, गोल डायल के साथ लॉन्च की गई है।

इस स्मार्टवॉच की बैटरी की बात तो करें तो कंपनी का यह दावा है कि उनकी यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच सात दिनों की बैटरी लाइफ और स्टैन्डबाइ मोड पर 15 दिनों की लाइफ के साथ आई है. इस स्मार्टवॉच में इनडोर और आउटडोर ऐक्टिविटीज मिलाकर कम से कम 110 स्पोर्ट्स मोड्स हैं, हार्ट रेट, बीपी, SPO2, स्लीप और मेडिटेटिव ब्रीदिंग समेत कई सारे अन्य ट्रैकर्स भी हैं. इसमें आपको कैलक्यूलेटर और चार अलग मेनू लेआउट्स भी मिलेंगे। इस स्मार्टवॉच को क्लासिक ब्लैक रंग में केवल अमेजन पर लॉन्च किया गया है और आप इसे 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट