Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जनरल बिपिन रावत की जगह नए CDS की चर्चा, इन वरिष्ठ अधिकारी का नाम सबसे आगे

Bipin Rawat: CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अकस्मात निधन के बाद अब नए CDS को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। देश के दूसरे CDS की दौड़ में मौजूदा आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का नाम सबसे आगे है।

पीएम मोदी की अगुवाई में हुई सीसीएस की बैठक

कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने और सीडीएस पीएम मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में CDS जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के बाद के हालात पर चर्चा की गई। इसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि देश के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को अगला सीडीएस बनाया जा सकता है।

बैठक में रखा गया दो मिनट का मौन

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सीसीएस की बैठक में इस विषय पर कोई बात नहीं हुई। बैठक में Mi-17V5 विमान क्रैश में जान गंवाने वाले जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। सेना प्रमुख जनरल नरवणे अगले साल अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। संशोधित सैन्य नियमों के मुताबिक, सीडीएस 65 साल की उम्र पूरी होने तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं। वहीं, बाकी तीनों सेना प्रमुख या तो 62 साल की उम्र तक या फिर अधिकतम तीन सालों तक अपने पद पर रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट