Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस स्कूल प्रबंधन पर टीसी के बदले ₹50000 मांगने का आरोप

उज्जैन। उज्जैन अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर अतिरिक्त फीस वसूलने और टीसी नहीं देने का आरोप लगाया। इस मामले पर कलेक्टर ने जांच के लिए विशेष टीम बनाने का आश्वासन दिया है, जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और गुरुओं को भगवान से बढ़कर दर्जा दिया गया है। लेकिन वो कहते है न जब लालच सिर चढ़कर बोलने लगे तो अच्छे से अच्छा इंसान अपनी असलियत भूल जाता है। कुछ ऐसा ही उज्जैन के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ हुआ। दरअसल उज्जैन के निजी स्कूल प्रबंधन से परेशान अभिभावकों ने मदद के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है, अभिभावकों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की। स्कूल प्रबंधन पर टीसी के बदले ₹50000 मांगने का आरोप भी लगाया है,अभिभावकों का कहना है कि फीस नहीं देने पर अभिभावकों से अभद्रता की जा रही है। जिसे लेकर पूर्व में थाना में शिकायत कर चुके हैं।

वही छात्रा सकीना ने बताया कि हमारे पेरेंट्स ने कक्षा दसवीं की फीस जमा कर दी गई बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन द्वारा टीसी के 50 हजार रूपये अतिरिक्त मांगे जा रहे हैं।

मान्यता निरस्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा

वही मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि जांच के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी जिसमें पूरे मामले की सत्यता की जांच होगी वही दोषी पाए जाने पर संबंधित स्कूल की मान्यता निरस्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट